देवप्रयाग के बुडकोट में बुजुर्गों का सम्मान किया
नई टिहरी। देवप्रयाग तहसील बुडकोट गांव में नागराजा मंदिर में दो दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम समापन के मौके पर समाजसेवी ओपी बडोनी ने गांव के बुजुर्ग महिला और पुरुषों के चरण धो कर उन्हें अंग वस्त भेंट किया। समाज सेवी ओपी बडोनी ने कहा कि रोजगार की तलाश के चलते युवा गांवों से पलायन कर चुके हैं,जिसके कारण अधिकांश घरों में ताले लटके हैं, कुछ घरों में केवल बुजुर्ग लोगों रह गये हैं। कहा कि यह पहाड़ के लोगों के लिये बड़ी बिडंबना है,जब बुजुर्गों को अपनों के सहारे की जरूरत होती है, तब उनके अपने उनके पास नहीं हैं। जिसके कारण पहाड़ के अधिकांश गांवों में बुजुर्ग लोग विपरित परस्थितियों में अकेले में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। उन्होंने प्रवासियों लोगों से अपील करते हुये कि वह अपने बुजुर्गों का जरूर ध्यान रखें, जब भी समय मिलता है, उनकी देखभाल जरूर करें। मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, बीपी उनियाल, प्रदीप रावत, बुद्धि राम डंगवाल, सत्यनारायण डंगवाल, दुर्गा बडोनी, राजेंद्र बडोनी, बासुदेव डंगवाल, राजेंद्र बडोनी, महावीर डंगलवाल आदि मौजूद थे।