आटागाड़ नदी पर बनेगा मोटर पुल
चमोली। विकासखंड के चांदपुर पट्टी के दर्जनों गांवों के सड़क यातायात को सुगम करने के लिए आटागाड़ नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यहां मोटर पुल बनने से एक दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। अब तक यहां हर बरसात में यातायात बंद हो जाता था। डुंग्री गांव निवासी और जिपंस विनोद कुमार सिंह नेगी, पूर्व प्रधान गबर सिंह रावत आदि का कहना है कि उज्ज्वलपुर से जसपुर, डुंग्री सहित शैलेश्वर बैनोली होते हुए नंदासैंण तक सड़क निर्मित है। जिससे पूरी पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित है। लेकिन आटागाड़् पर पुल नहीं होने से बरसात में यहां से यातायात बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को चालीस किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर ब्लाक और तहसील मुख्यालय तक पहुंचना पड़ता था। अब यहां 24 मीटर स्पान के मोटर पुल की स्वीकृति मिली है। वहीं विधायक अनिल नौटियाल ने बताया कि जसपुर डुंग्री सड़क पर आटागाड़ सहित कई अन्य पुलों और सड़कों की स्वीकृति भी मिली है। साथ ही जल्द लंबित पड़ी योजनाओं को स्वीकृति मिलने की संभावना है। सरकार की हर योजना को गांव तक पहुंचाया जा रहा है।