गोपेश्वर में क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण जल्द

चमोली। सीमांत जिले चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण प्रक्रिया को पंख लगने शुरू हो गए हैं। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय अब जिला अस्पताल का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) स्थापित होगा। 52 बेड के इस ब्लॉक में सीटी स्कैन से लेकर एमआरआई, अल्ट्रासाउंड व अन्य जरुरी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। पुलिस मैदान के समीप स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के संचालन के लिए वर्ष 1962 में जिला अस्पताल की करीब सात नाली भूमि दी गई थी। तब यहां पर्वतीय जिलों के लोग आंखों के इलाज के लिए पहुंचते थे। बीते वर्ष चिकित्सालय बंद हो गया है। जिस पर जिला चिकित्सालय ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट से भूमि वापस लौटाने के लिए पत्राचार किया, जिस पर ट्रस्ट की स्वीकृति मिल गई। विधिवत रुप से भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी गई है। अब चमोली जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां सीसीबी स्थापित किया जा रहा है। यहां 52 बेड लगाए जाएंगे। साथ ही ब्लॉक में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा मिलेगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि जुलाई माह में जनपद को सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाएगी। यह मशीन विदेश से मंगवाई गई है। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के भवनों का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। इसके बाद यहां सीसीबी स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *