आपदा प्रभावित गांवों क्षेत्रों में अब तक चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्यों को बढ़ाया
चमोली। चमोली जनपद अन्तर्गत तहसील जोशीमठ, चमोली एवं थराली में भारी वर्षा अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति एवं राहत एवं बचाव कार्यो को तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार पीपलकोटी, मायापुर, अगथला, मेहरगांव आदि क्षेत्रों में मलबा हटाये जाने हेतु 1 जेसीबी एवं 48 मजदूर कार्य कर रहे हैं। जिनके द्वारा घरों और रास्तों में भरे हुए मलबे को हटाया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्यों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात है। मार्गो को सुचारू किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल एवं बीआरओ के द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है।