8.5 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया
रुद्रपुर। दक्षिणी जौलासाल में वन विभाग की टीम ने राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 8.5 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाकर खाई खोद दी। जौलासाल रेंजर केआर टम्टा ने बताया कि बुधवार को जौलासाल, बाराकोली, किलपुरा, खटीमा, रनसाली आदि रेंजों की टीम ने सुतलीमठ प्रथम गंगापुर खत्ते से अतिक्रमण हटाकर वन भूमि में खाई खुदान का कार्य शुरू किया। इस दौरान नानकमत्ता के नायब तहसीलदार समेत सितारगंज, नानकमत्ता आदि थानों का पुलिस बल भी मौके पर रहा। वन विभाग की इस भूमि पर करीब 40 परिवार काबिज थे। वन विभाग की टीमों ने साढ़े आठ हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए खाई खोद दी। टीम में एसडीओ संतोष पंत, नायब तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, एसओ नानकमत्ता देवेंद्र गौरव, रेंजर बाराकोली जीवन उप्रेती, हरीश चंद्र, अजय शर्मा, संजय कुमार शामिल रहे।