उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान
ऋषिकेश। रोटरी क्लब दिवास ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया। साक्षरता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रोटरी क्लब दिवास ने कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब अध्यक्षता रेखा गर्ग ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के वह निर्माता हैं, जो बिना भेदभाव के सभी को समान शिक्षा प्रदान करते हैं। जिससे हमारे देश विकास के मार्ग पर अग्रसर होता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, शिक्षक श्याम सुंदर रयाल, शिवचरण प्रसाद लखेड़ा, सूरजमणि, चंद्र दत्त डंगवाल, दिवाकर नैथानी, शकुंतला भट्ट, माधुरी रावत, मोनिका रौतेला, इंदु सिंह, रश्मि सजवान, मोहम्मद मुद्दासिर को राष्ट्र निर्माता अवार्ड से सम्मानित किय गया। मौके पर क्लब की सचिव तन्नु गर्ग, सलाहकार राजीव गर्ग, ललित मोहन जोशी, नरेंद्र सिंह रावत, सुशील रावत, पंकज कुमार सती, सुशील सैनी, मनोज गुप्ता, संजीत रावत, विजय पाल सिंह, डॉ. आभा भट्ट, सुनीता पंवार, रेखा बिष्ट, हरेंद्र राणा, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, ललित चौहान, राजेश नेगी, विनोद पंवार, मनोज शर्मा, बलबीर रावत आदि उपस्थित रहे।