सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया
विकासनगर। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सड़क सुरक्षा शिविर से पूर्व शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया के निर्देशन में आयोजित प्रभातफेरी के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों और उल्लंघन से संबंधित अपराध, दंड की जानकारी आम नागरिकों को दी गई। विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई, जो भीमावाला गांव होते हुए वापस विद्यालय पहुंची, जहां परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान सड़क नियम को जो छोड़ेगा, एक दिन दुनियां से नाता तोडे़गा, सडक नियमों का करो सम्मान, न ही दुर्घटना न परेशान। हार्न घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रूक जाना भाई, मत करो मोटर से मस्ती, जिन्दगी नहीं है इतनी सस्ती समेत अन्य स्लोगन की आवाजों को बुलंद कर सड़क के नियमों की जानकारी देते हुए अपने जीवन में सचेत रहने के लिए आमजनों को जागरूक किया। वहीं परिचर्चा के दौरान एआरटीओ कटारिया ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सड़क पर चलने, वाहन चालने की गति सीमा को नियंत्रित रखने, विभिन्न अपराधों के भिन्न भिन्न दंड के बारें में छात्रों को विस्तार से बताया। उसके उपरांत सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता ली गई।