देवप्रयाग छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागारूकता रैली
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का निकाली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण प्रकोष्ठ व नमामि गंगे समिति की ओर से आयोजित रैली को महाविद्यालय प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महाविद्यालय रैली में छात्र छात्राओं ने नारों के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर एनएसएस नोडल अधिकारी डा. दिनेश टम्टा, डॉ. सोनिया, डॉ. सुबोध कुमार,डॉ. प्रतीक गोयल सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।