सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, बहनें घायल

हरिद्वार। हिमालयन अस्पताल (जौलीग्रांट) में भर्ती अपने चचेरे भाई का हाल जानकर वापस लौट रहे स्कूटर सवार एक युवक की बस की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक बस को दुर्घटना स्थल पर छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। कनखल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसओ कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि आदिल (24) अपनी बहन बुशरा (28) पत्नी साजिद, शाजिया (32) पुत्री ग्यास निवासीगण मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर के साथ शुक्रवार को हिमालयन अस्पताल में भर्ती अपने चचेरे भाई की कुशलक्षेम लेकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह सिहंद्वार फ्लाईओवर के पास पहुंचे तभी हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटर को चपेट में ले लिया। हादसा गलत दिशा से अचानक आई स्कॉर्पियों से बचने के चक्कर में हुआ। बस की टक्कर लगते ही तीनों भाई-बहन नीचे गिर गए। सूचना मिलने पर पहुंची कनखल पुलिस ने भाई-बहनों को भूमानंद अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने आदिल मंसूरी को मृ़त घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि घायल बुशरा और शाजिया का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। बताया कि सीसीटीवी चेक करते हुए कार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *