कॉलेज के बच्चों और शिक्षकों ने किया रक्तदान
रुड़की। सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने खानपुर के प्रहलादपुर स्थित रूड़की बिजनेस स्कूल ऑफ फार्मेसी में रक्तदान शिविर लगाया गया। एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने शिविर की शुरूआत की। बताया कि रक्तदान करने से हमारे शरीर या स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। उन्होंने छात्र, छात्राओं से इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की अपील कॉलेज के छात्र व छात्राओं से की। शिविर में कॉलेज के बच्चों व स्टाफ सहित कुल 114 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर में शेर सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर, आनंद, वंदना, सुधीर, कुलदीप के अलावा मदर टेरेसा एनजीओ ने भी सहयोग दिया।