ट्रेवल कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में एक ट्रेवल कारोबारी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शनिवार सुबह विकास कालोनी में एक व्यक्ति के फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामकुमार 38 वर्ष पुत्र मिश्रीलाल विकास कालोनी के रूप में हुई। रामकुमार ट्रेवल्स के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में गृह कलेश की बात निकलकर सामने आई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।