बादशाहीथौल परिसर में छात्र संघ चुनाव 14 अक्तूबर को
नई टिहरी
एनएनबी केंद्रीय विवि परिसर स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में 14 अक्तूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने की विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को बादशाहीथौल विवि परिसर निदेशक प्रो. एए बौडाई ने चुनाव संपन्न कराने को लेकर तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। चुनाव समिति में डा. डीके शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डा. केसी पेटवाल को निर्वाचन अधिकारी तथा डा. रविन्द्र सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया में सहयोग हेतु अन्य कमेटियों का भी गठन किया गया है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. केसी पेटवाल ने बताया कि 12 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों के साथ शाम तीन बजे परिसर में बैठक की जाऐगी। 14 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा, उसी दिन अपराह्न 2 बजे से मतगणना की शुरू होगी, जिसके बाद विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जायेगी।