पलायन रोकने को मिल कर काम करें विभाग:डीएम
चम्पावत
डीएम नवनीत पांडेय ने सभी विभागों से पलायन रोकने को मिलकर कार्य करने के लिए कहा है। सीएम पलायन रोकथाम योजना की बैठक में उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलने वाली योजनाओं को शामिल करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने मंगलवार को सीएम पलायन रोकथाम योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधे वितरित करने के लिए क्लस्टर बनाने, किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भेषज संघ को आंवला और दाड़िम की पौध तैयार करने के साथ ही काश्तकारों को प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने आय बढ़ाने के लिए सूखीढांग एनएच स्थित भवन में दुग्ध संघ, मत्स्य, उद्यान आदि विभागों को काउंटर लगाने के लिए कहा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूलों में लाइब्रेरी की स्थापना करने के निर्देश दिए। गहत व तेजपात समेत अन्य फसलों के बीज भंडारण के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। सूखीढांग एनएच समेत अन्य गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, एएमए भगवत पाटनी, सीएओ गोपाल सिंह भंडारी, डीडीओ डीके चंद, बीईओ भरत जोशी, लोहाघाट के बीडीओ अशोक अधिकारी, चम्पावत के कवींद्र सिंह, उरेडा की पीओ चांदनी बंसल, डीएचओ टीएन पांडेय आदि मौजूद रहे।