रेल संचालन को बताया दिखावा
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष गोपालकृष्ण बड़थ्वाल ने कोटद्वार-आनंद विहार रेल सेवा को दिखावा बताया है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा पुरानी रेल सेवा के स्थान पर बदली गई है। कहा कि इस रेल सेवा के संचालन के लिए भी परिषद और अन्य संगठनों ने जब आंदोलन किया तब जाकर तंत्र ने इसकी सुध ली। कहा कि जहां एक ओर पूरे देश में पटरियों और नई रेल सेवाओं का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं कोटद्वार के लिए नई रेल सेवा आरंभ न करना और कोटद्वार रेलवे स्टेशन की सुध न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।