विभिन्न घटनाओं में दो बाइके चोरी
रुडकी
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। कस्बा भगवानपुर के शाहपुर गांव निवासी ताहिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व वह अपनी बाइक से बाजार गया था लेकिन लौटते समय बाइक गायब देख उसके होश उड़ गए। पीडि़त ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस में तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर दौड़बसी गांव निवासी राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सामान लेने के लिए बाजार आया था। सामान लेते समय बाइक दुकान के बाहर खड़ी थी लेकिन वापस लौटते समय बाइक मौके पर नहीं थी। बाइक की उसने आसपास तलाश भी की। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी के मामले दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।