कंटेनमेंट जोन में नियम तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई
रुडकी
कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए गांव शिकारपुर में पुलिस फोर्स ने गश्त किया। इस दौरान एनाउसमेंट कर नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ ग्रामीण कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन नहीं कर रहे। रविवार शाम को लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने फोर्स के साथ गांव में गश्त किया। इस दौरान एनाउसमेंट कर गांव वालों को कंटेनमेंट जोन नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान सतीश कुमार, पूरण आदि ग्रामीण मौजूद रहे।