सरस मेले के आयोजन को लेकर डीएम ने दिए दिशा-निर्देश  

रुद्रपुर

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक गांधी पार्क में आयोजित होने वाले सरस मेले में महिला स्वयं सहायकता समूह की महिलाओं के उत्पादों के स्टाल लगाने के लिए सीएलएफ/कलस्टर की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरस मेले में स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित और बिक्री के लिए अपने-अपने स्टाल अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने से जनपद, राज्य, देश और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग के लिए बाजार मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने से प्रचार-प्रसार के साथ उत्पादों की बिक्री होने से आय में भी वृद्धि होती है। डीएम ने कहा कि सरस मेलों को ग्रामीण विकास का उत्सव कहा जाता है। इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 जनवरी को करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित जनपद के सभी विकास खण्डों से आयी सीएलएफ और कलस्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *