किसान कृषि में क्रांति करें, देश का विकास कृषि में निहित
देवरिया ।
देश का विकास कृषि में निहित है। किसान कृषि मेले का लाभ उठाकर कृषि में क्रांति करें और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाए। कृषि मेला सौगातों का मेला होता है,अतः किसानों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
उक्त बातें प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय एग्रो-क्लाइमेटिक प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कृषि मेला में किसानों को नई-नई योजना और तकनीकी के विषय में जानकारी मिलती है जिससे किसानों के प्रगति की राह खुलती है। माननीय उपमुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में 5 महिलाओं को गोद भराई एवं एक नन्ही बच्ची को गोद में लेकर अन्नप्राशन संस्कार किए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जनपद के विकास से जुड़ी कुल 207 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं के तहत जनपद में लगभग 180 करोड रुपए की लागत से 306.97 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा एवं तीन लघु सेतु उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हेतिमपुर-मडुवाडीह मार्ग और देवरिया-बैतालपुर मार्ग के लिए क्रमश 35 और 58 करोड रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जारी धन डीबीटी के माध्यम से शत-प्रतिशत गरीबों के खाते में पहुंच रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर गरीब आदमी भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहा है। उपमुख्यमंत्री ने जनसंघ के नेता स्वर्गीय रविंद्र शाही को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपमुख्यमंत्री को राम मंदिर के मॉडल का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक सदर डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक हाटा पवन केडिया, काली प्रसाद, कमलेश शुक्ला, विधायक गंगा कुशवाहा, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, सुब्रत शाही, नीरज शाही, अंबिकेश पाण्डेय सहित विभिन्न कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इनबॉक्स
187 परियोजनाओं का शिलान्यास
*13 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से तरकुलवा बंजरिया मार्ग के 6.50 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण होगा। दिसंबर 2021 तक होगा पूर्ण ।
*.बंजरिया देवरिया घुस मार्ग के 5.75 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण होगा। 10 करोड़ 66 लाख रुपये होंगे खर्च। दिसंबर 2021 में होगा पूर्ण ।
* 14 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से रतनपुर महुआपाटन से धुसवा रामपुर अवस्थी मार्ग के 7.20 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण का होगा कार्य।
* 21 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से लाहिलपार महुआटन करौदा मार्ग के 12.10 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण का होगा कार्य।
* 11 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से मझौली चनुकी सोहगरा मार्ग के 8.50 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण ।
*10 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से मुसैला से भागलपुर मार्ग के 5.50 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण का कार्य किया जाएगा। दिसंबर तक पूरा होगा कार्य।
लोकार्पण
* 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से 4.35 किमी लंबे अकटहिया प्राथमिक विद्यालय से नकटा पुल एवं पिच रोड से मेदनापुर मोड़ एवं हरिजन बस्ती तक संपर्क मार्ग कार्य का नवनिर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को होगा समर्पित ।
* 2 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से 4.50 किमी लंबे पड़री पिच मार्ग से चरियांव खास होते हुए नहर की पटरी-केशवबारी संपर्क मार्ग का हुआ लोकार्पण ।
* 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से सलेमपुर मझौली मैरवां मार्ग से जंजीरहा संस्कार भारती विश्वविद्यालय होते हुए ताली बाजार बिहार बार्डर तक संपर्क मार्ग का हुआ लोकार्पण।
* 3 सेतुओ का किया लोकार्पण
* 4 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम विरवा के घाट से शेर सिंह यादव के घर के पश्चिम नाला पर बने पुल का लोकार्पण ।
* 3 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बने सूरजपुर-हरैया के बीच मझना नाले पर 5 गुणे 10 मी0 स्पान आर0सी0सी0 लघु सेतु का लोकार्पण ।
*भुजौली कालोनी में कुर्ना नाले पर 3 गुणे 10 मी0 का लघु सेतु पहुँच मार्ग, अतिरिक्त पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण 3 करोड़ 45 लाख की लागत से लोकार्पण।