गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी मामले का हल निकालेगी कमेटी
हरिद्वार।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी मामले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर आपसी सौहार्द के साथ समस्या को हल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक महीने के अंदर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी का हल निकाल लिया जाएगा।
बुधवार को अटल बिहारी अतिथि गृह सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा, नौकरी समेत कई कार्य करता है। प्राइमरी शिक्षा से लेकर पीएचडी तक या फिर उसके बाद नौकरी की तैयारी कराने के लिए भी प्रबंध करने का कार्य आयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों के साथ होने वाली ज्यादती को लेकर भी चौकीदार बनकर खड़ा है। आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि सिख, जैन, मुस्लिम आदि सभी की समस्याओं को सुना गया है। मुख्य सचिव के साथ बैठक कर समीक्षा की गई कि अल्पसंख्यकों को बराबरी की हिस्सेदारी मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। अल्पसंख्यकों को सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है।