साइकिल चोरी में आरोपी गिरफ्तार
रुडक़ी।
बहादरपुर खादर के दीपक पत्र महीपाल सैनी ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह साइकिल पर खाद लेकर खेत में गया था। साइकिल मेड़ के पास खड़ी करके वह खाद डाल रहा था। तभी किसी ने साइकिल चुरा ली। पुलिस ने इस मामले में जहांगीर पुत्र गफ्फर निवासी सल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। दारोगा उमेश नेगी ने बताया कि आरोपी जहांगीर से साइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।