बाबा पातीराम स्कूल की तन्नू ने प्राप्त किये 97 प्रतिशत अंक
मथुरा।
दसवी बोर्ड परीक्षा परिणामों में सौंख रोड स्थित बाबा पातीराम विद्या मंदिर की छात्रा तन्नू ने 97 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है । दूसरे स्थान पर आयुश परमार ने 96.4 प्रतिशत अंक एवं तृतीय स्थान पर दुर्गेश गोला ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।
प्रधानाचार्य विमलेश राजपूत एवं प्रबंधक भागीरथ सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये सुखद भविष्य की शुभकामनाऐं दीं । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक राहुल गौतम, माधुरी सिंह, सचिन कुमार, शिव कुमार, प्रिया गुप्ता, प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे ।
विद्यालय परिक्षा विभाग प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10 में सभी विद्यार्थियों का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । पहले दस स्थानों पर विकास तरकर ने 95, गौरव गोला 94.4, दुर्गेश चौधरी 94, विकास गौतम 93.6, कृष्णकांत 93.2, भावेश चेतवानी 93.2 एवं सनी कुन्तल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं ।