औद्यानिक मिशन के लिए मिला जनपद को लक्ष्य

मथुरा।

जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं जिला औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत कृषक प्रक्षेत्रों पर स्थापित कराए जाने के लिए उद्यान रोपण जैसे अमरूद, ऑवला, करौंदा, जामुन, बेलपत्र आदि का कुल 30 हैक्टेअर के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत 40 हैक्टेअर, पुष्प क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत गेंदा की खेती के लिये 16 हैक्टेअर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिन पर योजनान्तर्गत कुल लागत का 25 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाना अनुमन्य है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत जनपद को 480 हैक्टेअर के भौतिक लक्ष्य ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के अन्तर्गत पोर्टेवल स्प्रिकलर 271 हैक्टेअर, माईक्रो स्प्रिंकलर 32 हैक्टेअर, मिनी स्प्रिंकलर 32 हैक्टेअर, रैनगन स्प्रिंकलर 96 हैक्टेअर कुल 431 हैक्टेअर के लक्ष्य प्राप्त हुये है। इस प्रकार योजनान्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु कुल 911 हैक्टेअर के लक्ष्य प्राप्त हुये है। योजनान्तर्गत नियमानुसार लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाना अनुमन्य है।
योजनाओं में इच्छुक कृषकों से अनुरोध है कि योजना का लाभ लेने के लिये विकास खण्ड गोवर्धन एवं नन्दगाँव श्री प्रेमशंकर शर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक, विकास खण्ड मॉट एवं नौहझील रामेश्वर दयाल सहायक उद्यान निरीक्षक, विकास खण्ड बल्देव एवं राया में दिनेश चन्द, विकास एवं चौमुहां में दीनदयाल, विकास खण्ड फरह एवं मथुरा में गोविन्द कुमार  से सम्पर्क कर अपना चयन करा सकते है।
योजनाओं का लाभ लेने के लिये ऑनलाईन पंजीकरण कराने हेतु खेत की फर्द एवं खतौनी व आधार कार्ड, बैंक की पासबुक पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ साइट पर पंजीकरण कराते हुए अपना आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड प्रभारी अथवा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में योजना प्रभारी रामशरण भारती जिला उद्यान निरीक्षक को उपलब्ध करा सकते है, ताकि प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर आपको योजना के लक्ष्यों तक लाभ दिया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *