वेतन न मिलने पर संपूर्ण कार्य करेंगे बंद : पटवारी संघ
गंजबासौदा।
गत दिवस पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने वेतन दिए जाने की मांग की। उक्त ज्ञापन में बताया कि पटवारियों की जुलाई माह की वेतन अब तक प्रदान नहीं की गई है। जबकि तहसील बासौदा के समस्त पटवारियों द्वारा समय-समय पर शासन द्वारा सौंपे गये कार्यों को नियत अवधि में किया गया है एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा जुलाई माह की उपस्थिति कानूनगो शाखा में जमा करा दी गयी है। इसके उपरांत पटवारियों द्वारा वेतन के लिए तहसीलदार से निवेदन किया परंतु तहसीलदार द्वारा वेतन प्रदान करने से साफ मना करने की बात बताई। पटवारियों ने बैंकों से ऋण होने पर उनकी मासिक किश्त जमा नहीं हो पाने से बैंकों द्वारा अतिरिक्त राशि वसूल करने की बात बताते परिवार को पालन पोषण करने में समस्या का सामना करने की बात कही और कठिनाई से जीवन यापन करने की बात बताई। उन्होंने जल्द से जल्द वेतन दिए जाने की मांग की।