रोड जाम में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के दो सौ कार्यकर्ताओं पर केस
रुडक़ी।
रोजगार यात्रा लेकर हरिद्वार जाने को निकले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर में करीब डेढ़ घंटे तक न केवल हाईवे जाम रखा, बल्कि पुलिस के बैरियर भी तोड़ दिए। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजय वर्मा सहित 13 को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
हरिद्वार की निजी फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिए जाने की मांग को लेकर राजपा ने रविवार को रोजगार यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा गांवों, कस्बों से निकलकर हरिद्वार जानी थी। लक्सर से भी अजय वर्मा के नेतृत्व में करीब दो सौ कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर, ट्राली में बैठकर हरिद्वार के लिए निकले थे। पर सुल्तानपुर में पुलिस ने इन्हें रोक दिया था। आरोप है कि इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर लगाए गए पुलिस के बैरियर तोड़ डाले और वहीं हरिद्वार पुरकाजी मार्ग पर बैठ गए। इससे रोड जाम हुआ और पुलिस को सारा यातायात वैकल्पिक मार्ग से होकर निकालना पड़ा।
करीब डेढ़ घंटे बाद समझाने पर कार्यकर्ताओं ने जाम खोला। देर शाम सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने लक्सर निवासी अजय वर्मा के अलावा मनीष कुमार, आशीष अग्रवाल, योगेश पसरीचा, विवेक चौहान, अनिल राणा, अरुण चौहान, राहुल अग्रवाल, दरगाहपुर के कपिल, लक्सरी के जोध सिंह, खेड़ी कलां के राजकुमार सिंह और रायघटी के निर्मल व राजपाल को नामजद करते हुए करीब डेढ़, दो सौ कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर पर रोड जाम करने व सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना कराई जा रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई होगी।