शुक्रवार को थाना सदर बाजार पुलिस ने बरामद की थीं पांच मोटरसाइकिल

मथुरा।

मथुरा पुलिस ने दो दिन मंे चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद करने के साथ ही आठ चोरों को भी दबोचने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन चोरों से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की थीं। अगले दिन शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक चोरी की मोटरसाइकिल थाना गोवर्धन पुलिस ने बरामद की है और चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि चौकी क्षेत्र कृष्णानगर में चैकिंग के दौरान जीशान उर्फ जीसू पुत्र जमीर अहमद निवासी धौबीपाडा थाना सदर बाजार,
रिंकू पुत्र अर्जुन सिह निवासी भगवान गढी गौरई थाना इगलास जनपद अलीगढ तथा  शैलेन्द्र कनौजिया उर्फ बाबू पुत्र स्वं. सुरेन्द्र कनौजिया निवासी धौबीपाडा थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे पांच चोरी की मोटरसाइकिल
हीरो पैशन प्रो, पैशन प्रो,  हीरो स्पलेण्डर प्लस, सीडी डीलक्स तथा हीरो स्पलेण्डर बरामद की गई हैं।
वहीं  थाना गोवर्धन पुलिस ने मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव बछगांव के रहने वाले दो युवकों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप मंे गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन, संजीव कुमार दुबे ने बताया कि अशोक पुत्र रनवीर तथा राहुल पुत्र नवाब सिंह को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों युवक बछगांव थाना मगोर्रा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ थान मगोर्रा मंे भी पहले से कई मामले दर्ज हैं। युवक चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना को फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चला रहे थे। जिस मोटरसाइकि को इन लोगों से बरामद किया गया है उसके संबंध में थाना गोवर्धन पर पहले से ही चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *