मुस्लिम समाज ने की कवि कुमार विश्वास पर कार्रवाही की माँग –
रुद्रपुर।
मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रसिद्ध कवि पर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु नावास ए पैगम्बर हजरत इमाम हुसैन की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस प्रकरण में उचित कार्रवाई करने की मांग की। बुधवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कवि की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह मुस्लिम समाज के धर्मगुरु नावास ए पैगम्बर हजरत इमाम हुसैन की शान में गुस्ताखी कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कवि के बयान से मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। उत्तराचंल मुस्लिम यूथ मोर्चा के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद ने केन्द्र सरकार से किसी भी धर्मगुरु के खिलाफ टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून बनाने की मांग की। लोगों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वालों में नजाकत खान, खालिद इकबाल अहमद, जावेद मलिक, जीशान खान, रिजवान अंसारी, जाकिर अंसारी आदि रहे।