राज्य आंदोलन के शहीदों की 26 वीं वर्षगांठ पुरानी तहसील में मनाने का निर्णय
रुद्रपुर।
एक सितंबर 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग को लेकर सडक़ों पर जुलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में शहीद हुए सात आंदोलनकारियों की शहादत की 26वीं वर्षगांठ पुरानी तहसील में मनाने का निर्णय लिया गया। यह पहली बार है कि राज्य बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीद दिवस पर राज्य आंदोलन में शहीद हुए सात आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। तहसील सभागार में हुई बैठक का संचालन कर रहे राज्य आंदोलनकारी अमित कुमार पांडेय ने कहा इस शहीद दिवस को यादगार बनाने के लिए भव्य आयोजन किया जाएगा। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही प्रदेश के मुखिया का भी स्वागत होगा। इस बार शहीद दिवस पुरानी तहसील में मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार यूसुफ अली ने की। बैठक में कुशल कन्याल, तुलसी प्रसाद भट्ट, हरीश चंद्र मथेला, विमल कुमार, नवीन चंद्र भट्ट, कैलाश चंद्र पंत, मनोज कुमार जोशी, दिगंबर कापड़ी, मदनमोहन जोशी, कलावती पांडेय, राजेंद्र सिंह राणा, होशियार सिंह जेठी मौजूद रहे।