बाइक सवार तीन युवकों ने शिक्षिका से मोबाइल लूटा और आराम से भाग निकले
कानपुर।
बर्रा के गुंजन विहार में बाइक सवार तीन युवक पीछे से आए और शिक्षिका का मोबाइल लूट ले गए। शिक्षिका ने यूपी.112 पर सूचना देने के साथ ही बर्रा थाने में तहरीर दी,लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद शिक्षिका ने लूट का सीसीटीवी फुटेज भी खुद खोज कर दिया, लेकिन बर्रा पुलिस लूट की जगह चोरी की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।
शिक्षिका ने खुद पुलिस को दिए सीसीटीवी फुटेज
गुंजन विहार बर्रा में रहने वाली श्रुति व्यास शिक्षिका हैं। श्रुति ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह घर से कोचिंद पढ़ाने के लिए निकलीं थी। कुछ दूर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। सहेली का फोन आने पर वह बात करते हुए पैदल कोचिंग जा रही थी। शिक्षिका ने बताया कि उन्होंने पब्लिक की मदद से 112 पर सूचना दी। इसके साथ ही बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की और लौटा दिया। इसके बाद श्रुति ने खुद वहां मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकलवा कर रविवार को पुलिस को दिया। तब बर्रा पुलिस ने कहा कि लूट की नहीं मोबाइल गुम होने की तहरीर दीजिए, तब रिपोर्ट दर्ज होगी। इस बात को लेकर थाने में हंगामा किया और डीसीपी से बर्रा थाना प्रभारी की शिकायत दर्ज करने की बात कही। वहीं बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।