सड़क हादसे में महिला की मौत
सोलन।
रामशहर पुलिस थाना के तहत गांव ननोआ में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
पुलिस थाना रामशहर में दर्ज ब्यान में मनजीत पुत्र राकेश निवासी गांव चमदार, तहसील रामशहर ने बताया कि वह पेशे से हेयर सैलून चलाता है। उसे इसकी मासी के लडक़े का फोन आया कि ननोआ के पास उसके मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। जिस पर यह मौके पर पहुंचा तो देखा कि मोटर साइकिल नंबर एचपी-12बी-6769 क्षतिग्रस्त हालत में सड़क के किनारे पड़ा था। जबकि इसकी मासी फूला देवी पत्नी बलदेव व बेटा संजीव सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़े थे, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रामशहर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने फूला देवी को मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सडक़ हादसे का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।