अचलगंज नगर पंचायत का नाम न बदले जाने की बनी सहमति
उन्नाव|
शासन के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में अचलगंज नगर पंचायत का नाम बदले जाने के बाद अचलगंज के निवासियों के अंदर रोष था जिस पर जिलाधिकारी से मिलकर पूरे कस्बा के लोगों ने लिखित में ज्ञापन दिया उसके बाद हड़हा ग्राम सभा के लोगों ने स्नेही जी के नाम के पक्ष में होने पर जिलाधिकारी उन्नाव के आवास पर जाकर ज्ञापन दिया उस पर आज एडीएम उन्नाव राकेश सिंह एसडीएम अंकित शुक्ला सीओ बीघापुर अंजनी कुमार राय एवं वरिष्ठ जनों को बुला करके एक बैठक की गई जिस पर किसी भी प्रकार की घटना ना हो इस पर निर्णय निकला है किसी भी प्रकार का नगर पंचायत के नाम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ या नाम में बदलाव नहीं किया जाएगा जिस पर हिंदू युवा वाहिनी से धीरेंद्र सिंह, मनीष अवस्थी सम्राट व्यापार मंडल अध्यक्ष जिला उन्नाव रजनीश श्रीवास्त,हड़हा से मुन्ना मिश्रा रमेश लोधी अचलगंज से संजय मिश्रा पंकज वर्मा आदि कई सैकड़ों लोग थाने पर उपस्थित रहे।