मिलावट के चलते खाद्य पदार्थों का स्वाद हुआ गायब अब किचन में पक रही दालों में भी नहीं मिलता अब वो स्वाद

कानपुर |
किचन में पक रही दालों में नहीं आती वह खुशबू कारण बाजारों में बिक रही मिलावटी दालें दरअसल मामला कुछ यू प्रकाश में आया जब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने झींझक कस्बे के राकेश कुमार की दुकान से 27 जुलाई को चने की दाल का व झींझक रोड रसूलाबाद के गौरव गुप्ता की दुकान से 4 अगस्त को अरहर की दाल का नमूना संकलित कर परीक्षण हेतु भेजा गया था जांच रिपोर्ट में यह दोनों नमूने असुरक्षित पाए गए हैं रिपोर्ट आने पर जहां दालों को खरीद कर अपने किचन तक ले जाने में लोग अब सचेत होने लगे हैं कहीं किचन में पक रही दाल विश्वास तो नहीं बिगड़ेगा इसी क्रम में गौसगंज मूसानगर मैं 8 अप्रैल को सुरेश कुमार के यहां से नूडल का इसी कस्बे से अंकित ट्रेडर्स 14 जून को आर्मी ड्रिंक का नमूना संकलित किया था वह मिथ्या छाप रिपोर्ट में आया है इसी क्रम में रसूलाबाद क्षेत्र से 31 मई को आसिफ खान के यहां से नमकीन दाजी ब्रांड का नमूना संकलित किया गया था वह भी जांच में 2 मानक पाया गया इसी क्रम में जैनपुर में भोले बाबा मिल्क फूड प्लांट में लैक्टोज पाउडर पाए जाने एवं मौके में बिल बाउचर न होने तथा बिना अनुमति प्लांट में लैक्टोज पाउडर रखे होने के मामले में संबंधित प्लांट संचालक के खिलाफ कार्यवाही की बात प्रकाश में आई है। उक्त मामलो में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *