धर्म संकट में फस गये सोनू सूद
गुरुवार को पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मना रहा है। बॉलीवुड सितारे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच सोनू सूद ने महाशिवरात्रि को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि वो ट्रोल होने लगे।
सोनू सूद ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स आग-बबूला हो गए और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। इस ट्वीट के बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कुछ लोगों ने तो सोनू सूद को काफी भला-बुरा कहा है।