कविता दिवस पर अतुल शर्मा की कविता पर बनाया पोस्टर
देहरादून। विश्व कविता दिवस पर जनकवि डा। अतुल शर्मा की कविताओं को लेकर उनकी कविता का एक आकर्षण कविता पोस्टर तैयार किया गया। साथ ही इसका विमोचन व वाचन भी किया गया। धरातल संस्था की पदाधिकारी कवयित्री रंजना शर्मा ने बताया कि अतुल शर्मा की कविता घर कविता पोस्टर के रुप में प्रस्तुत की गई। जिसे वरिष्ठ चित्रकार राजेन्द्र लाल ने बनाया है। बंजारावाला मोनाल एन्क्लेव में हुई गोष्ठी में युवा साहित्कारों के अनुरोध पर अतुल शर्मा ने कविताये और जनगीत प्रस्तुत किये। उन्होंने कविता के दरवाज़े, हमारे अन्दर फडफडाते हैं, कविता के दरवाजे पर ताला नही लगता, कविता के घर पर नदी भी आ सकती है, आप भी आ सकते हैं कविता के घर पर, दोस्तों मेरी कविता को अपना ही घर समझो..। जनगीत में हम बंजारे.., जनगीतों का वातावरण चाहिये.., नदी तू बहती रहना..शामिल है। उनके साथ लोगों ने भी इसे दोहराया। युवा रचनाकारों में शुभांगी, दीप्ति, अंजु, अंशु गैरोला, रोहित थपलियाल शामिल हुए। संस्था अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सभी को विश्व कविता दिवस की शुभकामनाएं दी।