पुर्व पार्षद एकता मंच की बैठक सम्पन्न 

गोरखपुर।
पूर्व पार्षद एकता मंचबैठक की अध्यक्षता  शिवाजी शुक्ल अध्यक्ष पुर्व पार्षद एकता मंच और संचालन प्रमुख महासचिव शशांक शेखर त्रिपाठी ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए वसीक अहमद अहमद ने कहा कि पुरे हिन्दुस्तान मे कही भी किसी भी पार्क मे सुबह 5 बजे से 9बजे प्रातःकाल तक कोई भी शुल्क मार्निग वाक पर नही लिया जाता है जबकि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र पार्क और कार बाईक और साईकिल स्टैन्ड मे जबर्दस्त वसूली चल रही है जो सिनियर सिटीजन के साथ बहुत ही अन्याय हो रहा है ।वही दूसरी तरफ श्री मोहन अग्रवाल ने शहर के विभिन्न चौराहो सड़को पर अवैध स्टैन्ड और अवैध वसूली हो रही है जिसपर प्रशासन का कोई भी हस्तक्षेप नही है प्रशासन और नगर निगम से इस पर रोक लगाने की भी मांग की । नीलम दुबे महासचिव ने कहा कि शाहपुर आवास विकास की स्थित काफी जर्जर है काली माता मंदिर की तरफ जाने वाली सड़के और एकमात्र पार्क मे कार्य हुए लगभग 25वर्ष हो गए और समय समय पर नगर निगम और सम्बंधित अधिकारीयो को सूचित भी किए परंतु कोई भी कार्य नही हुआ ।नवीउल्लाह अंसारी ने कहा कि त्योहारो का समय आने पर नगर निगम पुरे शहर मे टूटी फूटी सड़को का निर्माण ध्वस्त पथ प्रकाश व्यवस्था और जलजमाव वाले क्षेत्रो मे विशेष अभियान चलाकर छिड़काव और सफाई कराया जाए जिससे संक्रामक रोगो से निजात मिल सके ।अंत मे सर्व सम्मति से तय किया गया कि अतिशीघ्र गुरुवार के दिन दिनांक 30/9/21को एक प्रतिनिधिमंडल मण्लायुक गोरखपुर से मिलकर एक ज्ञापन के माध्यम से समस्याओ से अवगत कराकर उपरोक्त से अवगत कराकर समाधान कराने की मांग करेगा ।इस बैठक मे मुख्य रूप से शिवाजी शुक्ल अध्यक्ष विन्ध्यवासिनी जायसवाल नवीउल्लाह अंसारी उपाध्यक्ष प्रमुख महासचिव शशांक शेखर त्रिपाठी नीलम दुबे जावेद अहमद खान महासचिव कोषाध्यक्ष विनोद अग्रहरी अहमद कमाल गुड्ड मोहन अग्रवाल इन्दिरा तिवारी वसीक अहमद विजय राज जायसवाल आदि  लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *