युवक एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी
ऋषिकेश
युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने युवक एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलदल के पदाधिकारियों को खेल, मतदान सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। बुधवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में युवा कल्याण विभाग ने युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल की बैठक आयोजित की। युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने युवक मंगल एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को आगामी खेल महाकुंभ के लिए तैयारियां करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़वाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के निर्देश दिए। प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि युवक व महिला मंगल दल अपने-अपने गांव में कार्य करें, ताकि ग्राम स्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। मौके पर क्षेत्रीय युवा समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह, ग्राम प्रधान पंकज रावत, अनुज उनियाल, भारत नेगी, संदीप राणा, जसवीर सिंह, विनीता कृषाली, पूजा लोधी, उमा रावत आदि उपस्थित रहे।