वीकेंड पर उमड़े पर्यटकों ने लिया राफ्टिंग का लुफ्त
ऋषिकेश।
रविवार को वीकेंड पर गंगाघाटी पर्यटकों से गुलजार रही। इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत आसपास के शहरों से आने वाले पर्यटकों ने राफ्टिंग का जमकर मजा लिया। रविवार को करीब ढाई हजार लोगों ने राफ्टिंग की। इससे राफ्टिंग कारोबार से जुड़े व्यापारियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। वीकेंड पर रविवार को शिवपुरी, ब्रह्मपुरी प्वाइंट से पर्यटकों को राफ्टिंग करवाई गई। बाहरी प्रांतों से आए पर्यटकों ने राफ्टिंग का खूब मजा लिया। इस दौरान गंगा में दिनभर सैकड़ों रंग बिरंगी राफ्ट अठखेलियां करती नजर आईं। गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि धीरे-धीरे राफ्टिंग कारोबार में तेजी आई है। इससे कारोबारियों को राहत मिली। बताया कि जलस्तर कम होने के बाद अब शिवपुरी से भी राफ्टिंग करवाई जा रही है। गंगा का जलस्तर कम हो रहा है। जल्द कौडियाला से राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद है।