जिम में कसरत करने के दौरान दो युवकों के बीच जमकर मारपीट
विकासनगर।
हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक जिम के बाहर मंगलवार देर रात दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसमें दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। दोनों युवकों को मारपीट में गंभीर चोटें आई है।
ढकरानी गांव के दो युवक हरबर्टपुर में प्रत्येक दिन जिम में कसरत करने जाते हैं। दोनों एक ही गांव के होने के चलते एक साथ जिम में आते जाते थे। मंगलवार देर रात को जिम में कसरत करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिम से बाहर आते ही कहासुनी मारपीट में बदल गयी। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों को ही गंभीर चोटें आयी। रात को दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने चौकी पहुंचे। फिर बुधवार सुबह तहरीर देने की बात कही। लेकिन गांव में बैठकर बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर दिया। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।