गंगापुर में कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाए रोचक दांव-पेंच
बलिया :
विकासखंड मनियर के गंगापुर गांव में स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन फीता काटकर चेयरमैन प्रतिनिधि रेवती कनक पांडेय ने किया।
प्रतियोगिता में एक दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। केदार पहलवान योगेसरा ने आकाश सिंह द्वाबा, को, संजय पहलवान आसनवार बलिया ने पप्पू पहलवान बक्सर को, आशीष तिवारी गंगापुर ने दीपक पटेल बड़कीबारी को चित कर के दिन में ही उन्हें आकाश के तारे दिखा दिए । वहीं विनोद खटंगी की कुश्ती छोटेलाल द्वाबा एवं आकाश सिंह द्वाबा के साथ अलग अलग हुई जो बराबरी पर छूटी। जयप्रकाश रुपवार, अंकित सिकिया, संजय खटंगी, छोटेलाल द्वाबा, सनी सिंह स्टेडियम बलिया, विनय खटंगी ,जय प्रकाश रुपवार, आकाश सिंह द्वाबा, राजेंद्र पिलूई, अंकित सिकिया, विनय खटंगी , अंकित मनियर की कुश्ती बराबर पर छूटी । रेफरी केदार पहलवान एवं बाबा महंगुदास गाजीपुर, उद्घोषणा पारसनाथ तिवारी ने किया। राजेश लाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह ,अर्जुन तिवारी,राजू तिवारी, मिथिलेश तिवारी ,राज मंगल यादव सहित आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा। आयोजक धर्मेंद्र तिवारी ने सबका आभार व्यक्त किया।