भारोत्तोलन में 31वीं वाहिनी पीएसी व कबड्डी में 46वीं वाहिनी रही अव्वल

रुद्रपुर।

पुलिस लाइन में तीन दिवसीय 20वीं अंतरजनपदीय पुलिस व वाहिनी भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन ऊधमसिंह नगर का कब्जा रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस जनपद व वाहिनी की 19 टीमों के लगभग 310 सदस्य महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
तीसरे दिन भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, नैनीताल द्वितीय व 40वीं वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय व अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहा। इसके साथ ही कुश्ती पुरुष वर्ग में आईआरबी प्रथम, 31वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय व पौढ़ी गढ़वाल तृतीय रही। वहीं महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, हरिद्वार द्वितीय व 40वीं वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा कबड्डी चैम्पियनशिप में 46वी वाहिनी पीएसी प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय व 31वीं वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *