डा पूनम सिन्हा के निर्देषन में प्रशिक्षण लेकर सैकड़ों महिलाओं बनी आत्मनिर्भर
सरोजनीनगर।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने निसबड की निदेशक डा पूनम सिन्हा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। सरोजनीनगर की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाने के साथ ही डा सिन्हा के मार्गदर्शन पर चलने की शपथ भी ली। इस मौके पर प्रशिक्षक अतुल राय, मोनी कष्यप, पूजा गौतम, रोमी वर्मा, मंजेष मौर्या सहित सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे। इस मौके पर सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कहा कि डा सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा राजधानी के तकरीबन पांच सौ बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है। निसबड के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाली सैकड़ों महिलाएं अब अपना व्यवसाय कर दूसरी महिलाओं को भी सहारा दे रही है। उन्होंने बताया कि डा सिन्हा के मार्गदर्शन में सहयोग परिवार द्वारा बीते वर्ष हेयर स्टालिस्ट, ब्यूटी थेरपिस्ट, फैशन डिजाइनिंग एवं सेल्फ एम्पलाएड टेलर सहित अन्य कई महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। श्री पासी ने बताया कि निसबड से प्रशिक्षण लेकर माती-सरोजनीनगर की गीता ने जहां अपना प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर महिला प्रशिक्षण दे रही है, वहीं बंथरा की रंजना ने कृष्णालोक कालोनी में अपना भव्य ब्यूटी पार्लर खोलकर अच्छी कमाई कर रही है। उन्होंने बताया कि निसबड से प्रषिक्षण लेकर साक्षी तिवारी कानपुर में बतौर प्रषिक्षक एवं ज्योति सिसोदिया अपना ब्यूटी पार्लर चला रही है। निसबड के ही प्रतिभागी सुमित कुमार ने उन्नाव में अपना कौशल विकास प्रशिक्षण खोलकर बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बना रहा है।