18 से भरे जाएंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म
श्रीनगर गढ़वाल।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के परिसरों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर समस्त विषम सेमेस्टर(तृतीय, पंचम, सप्तम, नवम) के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म 18 दिसंबर से भरे जाएंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि एक जनवरी निर्धारित की गई है। दो जनवरी से पांच जनवरी तक एक हजार रूपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण रावत ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।