विधायक मुन्ना चौहान ने किया पुस्तक मेले का उद्घाटन

विकासनगर।

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले की शुरुआत हुई। इसमें छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित किताबों के साथ ही हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास और समसामयिक घटनाओं पर आधारित 25 हजार किताबें प्रदर्शित की गईं।
गुरुवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मुन्ना चौहान ने किया। विधायक ने कहा कि मानवता का सही अध्ययन पुस्तकें ही प्रस्तुत करती हैं। पुस्तकें हमारी सच्ची साथी हैं, आज भी और हमेशा के लिये भी।उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि उत्कृष्ट साहित्य पढ़ने से मानसिक विकास के साथ ही आत्मिक शांति भी मिलती है। स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण में साहित्य का बड़ा योगदान होता है। जिस राष्ट्र का युवा उत्कृष्ट साहित्य का अध्ययन करता है वह राष्ट्र विकास के सोपान को छूता है। कहा कि दुनिया का सबसे पुराना साहित्य भारत में ही उपलब्ध है। वेद ही दुनिया के सबसे पुराने ग्रंथ हैं, जिनमें चिकित्सा विज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र की पूरी जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही शुचितापूर्ण जीवन जीने के नियम भी बताए गए हैं। कहा कि वेदों के अध्ययन और उत्कृष्ट साहित्य के अध्ययन से मानसिक विकास के साथ ही आत्मिक शांति भी मिलती है। प्रभारी प्राचार्य आरएस गंगवार ने कहा कि युवाओं को फिल्मों के बजाय साहित्य की ओर रुझान पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश फिल्में सामाजिक विकृति को प्रदर्शित करने वाली होती हैं, जबकि साहित्य समाज का दर्पण होता है। डा.दीप्ति बगवाड़ी ने छात्रों को बताया कि अच्छा साहित्य अपने भीतर प्रसन्नता, सुख और आनंद का संसार समाहित किए रहता है। किताबों के संपर्क में रहने से युवाओं में रचनात्मकता और सृजनशीलता पैदा होती है। रूसा के नोडल अधिकारी डा. राकेश मोहन नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को किताबों के महत्व, उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई। वहीं, जंतु विज्ञान विज्ञान के प्रभारी डा. दिलीप कुमार भाटिया की पुस्तक ‘पशु शरीर क्रिया विज्ञान एवं अंत: स्त्राविका का विमोचन किया गया। इसके साथ ही विधायक को डा. राकेश मोहन की ओर से ‘गौ माता राष्ट्रमाता के ध्वजवाहक गोपाण मणि, एक ऐतिहासिक वैचारिक यात्रा पुस्तक भेंट स्वरूप दी गई। इस दौरान डा. राकेश मोहन नौटियाल, डा. राखी डिमरी, डा. दीप्ति, डा. एमएस पंवार, डा. विजय सिंह नेगी, डा. माधुरी रावत, डा. राजकुमारी भंडारी, डा. पूजा राठौर, डा. अमित गुप्ता, डा. पूजा पालीवाल, डा. निरंजन प्रजापति, सोनी डिमरी, अशोक कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *