युवा होते हैं राष्ट्र और समाज के विकास की रीढ़: चौहान

विकासनगर।

युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से ब्लॉक सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में युवाओं और महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे क्षेत्रीय विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि युवा राष्ट्र और समाज के विकास की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करते हैं। युवा देश का वर्तमान होते हैं भूतकाल और भविष्य के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करते हैं। किसी भी समाज के युवा उसके जीवन मूल्यों का प्रतिबिंब होते हैं। सकारात्मक ऊर्जा और महत्वाकांक्षा से भरे युवा ही समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं। भारत विकासशील और विश्व की दूसरी सबसे मानव शक्ति वाला देश है, जिसमें आधी आबादी युवाओं की है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है। कहा कि युवा देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। देश जल्द ही अपनी बड़ी युवा आबादी के सहयोग से अर्थव्यवस्था की नई ऊंचाई प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं और महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिनका लाभ प्रत्येक पात्र को मिल रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान,आभा चौहान, फतेह आलिम, मुन्नी शाह, मोहनलाल, मदन, मनमोहन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *