धान तौल में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया
काशीपुर।
मंडी समिति परिसर में लगे धान क्रय केंद्र पर तौल में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। किसानों ने एसडीएम को पत्र देकर कार्रवाई करने एवं धान के कट्टों की पुन: तुलाई कराने की मांग की है। गांव सीपीका निवासी सतनाम सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है 26 नवंबर को मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर अपना धान लाया था। पल्लेदार एक कट्टे में 40 किग्रा धान तौल रहे थे। शक होने पर उसने तौल रुकवा कर तुला कट्टा फिर से तुलवाया तो कट्टे का वजन 42, 900 किग्रा आया। निर्धारित कट्टे के वजन से 2, 9 अधिक किग्रा था। उसने कहा कि तब तक उसके 119 कट्टे तुल चुके थे। किसान ने एसडीएम से उसके धान के कट्टो की फिर से तुलवाने की मांग की है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया मंडी समिति सचिव को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।