आधुनिक बनेगा खानपुर का मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम
रुड़की।
खानपुर स्थित राजेश पायलट मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम को आधुनिक बनाया जाएगा। खानपुर विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने इसके लिए करीब 15.50 का बजट स्वीकृत किया है। इसके अलावा खानपुर क्षेत्र में सड़कों के लिए भी बजट मंजूर किया गया है। खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रयास से वर्ष 2004 में सरकार ने खानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के नाम से मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बना था। लेकिन स्टेडियम में अभी तक खुले मैदान के अलावा कोई भी सुविधा नहीं है। विधायक चैंपियन ने स्टेडियम में खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। प्रस्ताव पर आखिरकार सरकार ने मोहर लगा दी है। सरकार ने स्टेडियम के आधुनिकीकरण के लिए प्लानिंग फेस में 61.24 लाख और वर्किंग फेस में 15.16 करोड़ का बजट मंजूर किया है। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक दीपक नौटियाल ने हरिद्वार के जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी का पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सरकार ने शाकुंबरी स्वीट्स से मंदिर की तरफ सड़कों पर सीसी इंटरलॉकिंग कार्य का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है। विधायक ने बताया कि शासन के सचिव अमित सिंह नेगी ने बजट की स्वीकृति का शासनादेश जारी कर दिया है।