खन्ना ड्रग्स केस में पंजाब के आइजी परमराज सिंह उमरानंगल सहित पांच पुलिस अधिकारी सस्पेंड
मोहाली
लुधियाना के खन्ना में पिछले साल ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में पहले से बेअदबी केस में सस्पेंड चल रहे आइजी परमराज उमरानंगल व चार अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें चैथी आइआरबी पठानकोट में तैनात असिस्टेंट कमांडेट वरिंदर जीत सिंह थिंड, फरीदकोट में तैनात एसपी (डिटेक्टिव) सेवा सिंह मल्ली, एसपी परमिंदर सिंह बाठ व डीएसपी (डिटेक्टिव) करण शेर सिंह शामिल हैं। इनके खिलाफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज है। खन्ना के पायल इलाके से पकड़ा गया पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणो इसमें मुख्य आरोपित है। पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने राणो की मदद की और उसे वीआइपी सुरक्षा व गाडिघ्या उपलब्ध करवाईं।
खन्ना के पायल इलाके से पकड़े गए नशा तस्करी के आरोपित पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणो का पंजाब पुलिस में बड़ा नेटवर्क रहा है। मामले की जांच कर रही एसटीएफ के सामने कई चैकाने वाले तथ्य आए थे। इसके चलते पंजाब में फील्ड में तैनात एक एसपी रैंक के अधिकारी से पूछताछ भी एसटीएफ ने की। बताते हैं कि यह अधिकारी पहले पुलिस जिला खन्ना में डीएसपी के ओढ़ पर रहा था और राणो से उसके नजदीकी सम्बन्धों की जानकारी एसटीएफ को मिली है।