नदियों को प्रदूषण मुक्त करने को किया जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्पशं गंगा दिवस के उपलक्ष्य में नदी स्वच्छता अभिप्रेरणा के तहत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता उनियाल के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जागरूक किया। इससे पूर्व विद्यालया में निबंध व श्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। निबंध प्रतियोगिता में आंचल प्रथम, साक्षी द्वितीय एवं रूचि तृतीय रहीं। जबकि श्लोगन प्रतियोगिता में मानसी ने प्रथम व मुस्कान विजेता रहे। मौके पर प्रधानाचार्य लच्क्षी राय ने स्वयं सेवियों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं से प्रयास करने को संकल्पित रहने पर जोर दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता उनियाल ने बताया कि नदियां जीवन दायिनी हैं। स्पर्श गंगा दिवस अपने क्षेत्र में बहने वाली नदियों, जलधाराओं, गाड़-गदेरों को प्रदूषण मुक्त करने हेतु समर्पित है।