पुण्यतिथि पर किया पूर्व प्रमुख स्व. कलीराम को याद
रुड़की।
संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. कलीराम राकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बसपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने अपने पिता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा कि स्व. कलिराम राकेश क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। उन्होंने ब्लाक प्रमुख रहते हुए विकास के ऐसे कार्य करके दिखाए जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुभाष राकेश, पवन त्यागी,जोनी, प्रदीप चौधरी, चंद किरण, पवन प्रधान, प्रवीण ठाकुर, राव नोशेर, मुजाहिद, राव अकीदत, यूनुस, उमेश त्यागी, कुलबीर, लल्लू मुखिया, राजकुमार, गुड्डू, महावीर, सुनील बंसल, अनिल सैनी, चमन, पवन, हितेश, महेश, कालूराम, विकास, धर्मेंद्र, बबलू आदि मौजूद रहे।