पछुवादून में नहीं हो रहा आदर्श आचार संहिता का पालन
विकासनगर। पछुवादून की विकासनगर और चकराता विधान सभा में आदर्श चुनाव आचार संहिता के कायदे कानून लागू नहीं हो रहे हैं। यहां अभी भी चुनाव आयोग के नियमों की खुले आम अवहेलना की जा रही है। आलम यह है कि आचार संहिता लागू होने के पांच दिन बीत जाने के बावजूद यहां सरकारी भवनों से प्रदेश सरकार की प्रचार सामग्री नहीं हटाई गई है।