870 फ्रंटलाइन कर्मियों को लग चुका अब तक बूस्टर
बागेश्वर।
जिले में फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर तथा 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण जारी है। अब तक 870 फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज लग चुकी है। इसी किशोरों को 93 फीसदी टीके लग चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विभिन्न केंद्रों में यह अभियान चल रहा है। मालूम हो कि इन दिनों जिले में फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज लग रही है। 1268 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। अब तक 870 को यह बूस्टर डोज लग चुका है। इयके अलावा 15 से 18 साल के 13970 किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य जिले को मिला है। इसके लिए तीन जनवरी से अभियान चल रहा है। अब तक 13082 को कोरोना का पहला टीका लग गया है। कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ. पीएस जंगपांगी ने बताया कि जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।